ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कलायत के कई वार्डों में दूषित पानी की सप्लाई, लोगों में रोष

कलायत, 14 मई (निस) पिछले कुछ दिनों से नगर के 6 वार्डों में पेयजल सप्लाई में दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। दूषित पानी सप्लाई लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। समस्या को लेकर नगर के लोग पहले जन स्वास्थ्य...
कलायत में बुधवार को स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेश कुमार को घरों में हो रहे गंदे पानी सप्लाई बारे अवगत करवाते स्थानीय निवासी। -निस
Advertisement

कलायत, 14 मई (निस)

पिछले कुछ दिनों से नगर के 6 वार्डों में पेयजल सप्लाई में दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। दूषित पानी सप्लाई लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। समस्या को लेकर नगर के लोग पहले जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय गए, उसके बाद बोतलों में पानी का सैंपल लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव मित्तल व स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेश कुमार को घरों में हो रहे दूषित पानी बारे अवगत करवाया। घरों में सप्लाई हो रहे पानी की जांच किये जाने की मांग की। नगर निवासी जस्सी राणा, यादविंदर सिंह, राजबीर रैबारी, पवन कुमार,अजय कुमार, साहिल राणा ने बताया कि पिछले करीब 5-6 दिन से पानी की समस्या बनी हुई है। सप्लाई में जो पानी आ रहा है, वह इतना गंदा और बदबूदार है जो बिल्कुल भी पीने लायक नहीं है। दूषित पानी के कारण बीमारी फैलने का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। समस्या को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

Advertisement

लैब में भेजे जाएंगे सैंपल

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव मित्तल व स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेश कुमार ने कहा कि नागरिकों द्वारा तो सैंपल उन्हें दिए गए हैं वह जांच के लिए कैथल लैब में भेजे जाएंगे। इसके अलावा उनके द्वारा भी सप्लाई हो रहे पानी की जांच की जाएगी।

लीकेज के कारण दिक्कत

जन स्वास्थ्य विभाग जेई रवि पूनिया ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सीवरेज लाइन के पास अवैध रूप से पानी के कनेक्शन लिए गए हैं, जिनकी पाइप भी बिल्कुल घटिया स्तर की है। उनकी लीकेज के कारण ही घरों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। बुधवार को अवैध रूप से लिए गए तीन कनेक्शन कांटे जा चुके हैं और कनेक्शन की भी पड़ताल की जा रही है। उन्होंने सभी नागरिकों से अच्छी कंपनी की पाइप के इस्तेमाल की अपील की है।

Advertisement