Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दीक्षांत समारोह को शिक्षांत समारोह न समझें विद्यार्थी : धनखड़

माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान व जेसीडी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में पत्नी समेत पहुंचे उपराष्ट्रपति
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिरसा में दीक्षांत समारोह में पौधारोपित करते उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, अभय चौटाला व अन्य। -हप्र
Advertisement
आनंद भार्गव/हप्रसिरसा, 5 मार्च

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ओढ़ां स्थित माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान तथा सिरसा के जेसीडी विद्यापीठ में आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उनकी धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ ने भी पहुंच कर समारोह की शोभा बढ़ाई। दीक्षांत समारोह में माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान के संस्थापक अभय सिंह चौटाला, कांता चौटाला, डबवाली हलके के विधायक आदित्य चौटाला, राज्यमंत्री रणवीर सिंह गंगवा, संस्थान के अध्यक्ष स. मनिंदर पाल सिंह बराड़, संस्थान की प्रबंध निदेशिका डॉ. कुलदीप कौर आनंद‌ व प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों ने शिरकत की।‌ संस्थान पहुंचने पर उपराष्ट्रपति द्वारा पौधारोपण किया गया। अभय सिंह चौटाला ने विशिष्ट अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान सभी डिग्रीधारकों को शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्ण कांत ने शपथ ग्रहण करवाई। इस संस्थान की 400 से अधिक संख्या में ग्रामीणांचल की मेधावी बेटियों को उपराष्ट्रपति ने प्रशस्ति पत्र व डिग्रियों से सम्मानित किया व अपने सत्र में प्रथम आने वाली छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए। वहीं इससे पहले सिरसा के वायुसेना केंद्र में पहुंचने पर भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने धनखड़, उनकी पत्नी तथा कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा का स्वागत किया। जगदीप धनखड़ ने चौ. देवीलाल के प्रति श्रद्धाभाव प्रकट करते हुए कहा कि उनकी धर्मपत्नी की याद में जो संस्था है, मेरे लिए उसका आत्मीय महत्व है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि चौ. देवीलाल व्यक्ति नहीं एक सोच थे। उन्होंने भारत की राजनीति वे वो करवट दी, जो ऐतिहासिक है। उनकी सोच, उनका दर्शन गांव, गरीब और किसान के लिए सब कुछ समर्पित था। मेरी राजनीतिक शिक्षा और दर्शन चौ. देवीलाल के चरणों से शुरू होता है।

Advertisement

उन्होंने दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये दीक्षांत समारोह है, शिक्षांत समारोह नहीं। आपकी शिक्षा जीवन पर्यंत चलेगी। माता हरकी देवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट को 2 दशक होने को आ रहे हैं। इसके लिए चौ. ओमप्रकाश चौटाला साधुवाद के प्रतीक है। बहुत बड़ी सोच है। उन्होंने कहा कि मेरा जुड़ाव इस संस्था से शुरू हुआ है और कभी खत्म नहीं होगा। उन्होंने संस्थान के छात्रों को संसद भवन आने के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम के समापन पर धनखड़ को अभय सिंह चौटाला ने व डॉ. सुदेश धनखड़ को कांता चौटाला व डॉ. कुलदीप कौर ने और राज्यमंत्री रणवीर गंगवा को संस्थान के प्रेसिडेंट मनिंदर पाल सिंह बराड़ ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।

जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा में अब्दुल कलाम सभागार में जेसीडी विद्यापीठ के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक दीक्षांत समारोह 2025 का आयोजन हुआ। समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल हुए व विशिष्ट अतिथि के उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ ने शिरकत की। समारोह में खेलरत्न अभय सिंह चौटाला, कांता सिंह चौटाला, कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, करण चौटाला तथा विद्यापीठ के चेयरमैन एवं रानियां के विधायक अर्जुन सिंह चौटाला, मनिंदर पाल सिंह बराड़, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश मौजूद रहे। मुख्यातिथि जगदीप धनखड़ ने ओम प्रकाश चौटाला की स्मृति में एक संग्रहालय की आधारशिला रखी। समारोह में 430 से अधिक विद्यार्थियों को उपाधियां दी गईं तथा अनेक विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय स्तर पर अव्वल रहने पर स्वर्ण पदक व प्रमाण-पत्र दिया गया।

Advertisement
×