आईजी कॉलेज की छात्राएं खाटू श्याम धाम रवाना
कैथल, 25 अप्रैल (हप्र)
कैथल के विधायक आदित्य सरजेवाला ने आईजी काॅलेज से खाटू श्याम धाम जाने वाले भक्तों के लिए निशुल्क बस सेवा को हरी झंडी देकर रवाना किया। विधायक आदित्य सरजेवाला ने बस में सवार बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे सभी छात्राओं से मुलाकात की और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि माताओं, बुजुर्गों और भक्तजनों की मांग व सलाह से ही हमने कैथल में यह बस सेवा की शुरुआत की है, जो हर महीने कैथल से बाबा खाटू श्याम धाम जाएगी। कैथल के प्रत्येक वार्ड और प्रत्येक गांव से बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन हेतु सभी भक्तजनों को लेकर जाएंगे। साथ ही हरिद्वार के लिए भी ठीक इसी तरह से निशुल्क बस सेवा चलाई जाएगी। आईजी कॉलेज के संचालक राम बहादुर खुरानिया ने कहा कि विधायक आदित्य सुरजेवाला से मांग की गई थी कि हमारे कॉलेज की छात्राएं बाबा खाटू श्याम धाम दर्शन हेतु जाना चाहती हैं। आदित्य सुरजेवाला ने आज इस निशुल्क बस सेवा को हरी झंडी देकर आईजी कॉलेज से रवाना किया।