मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

छात्र सम्राट राणा ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड

करनाल, 20 नवंबर (हप्र) डीएवी पीजी कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र सम्राट राणा ने 9 से 13 नवंबर को दिल्ली के डॉ. करणी सिंह सूटिंग रेंज में आयोजित फिसू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर...
करनाल में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी को चेक और मिठाई खिलाते कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी। -हप्र
Advertisement

करनाल, 20 नवंबर (हप्र)

डीएवी पीजी कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र सम्राट राणा ने 9 से 13 नवंबर को दिल्ली के डॉ. करणी सिंह सूटिंग रेंज में आयोजित फिसू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर अपने माता-पिता, शहर और कॉलेज का नाम रोशन किया है।

Advertisement

समाचार मिलते ही पूरे कॉलेज में खुशी मनाई गई और सभी ने छात्र सम्राट राणा को बधाई दी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मैनेजमेंट की ओर से 51 हजार रुपये का चेक भेंट कर छात्र सम्राट राणा को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने बताया कि सम्राट राणा ने 9 नवंबर से 13 नवंबर तक दिल्ली में आयोजित 10 मीटर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग टीम इवेंट चैम्पियनशिप में भाग लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। दूसरी ओर मिक्स टीम इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया है। प्राचार्य ने घोषणा करते हुए कहा कि कॉलेज की ओर से सम्राट राणा को हरसंभव और जरूरी मदद मुहैया कराई जाएगी ताकि दूसरे खिलाड़ियों को भी इससे प्रेरणा मिले। उन्होंने इस उपलब्धि पर शारीरिक शिक्षा विभाग के इंचार्ज डॉ. जितेन्द्र चौहान की भी पीठ थपथपाई।

Advertisement
Show comments