करनाल में आढ़तियों की राज्य स्तरीय मीटिंग आज : The Dainik Tribune

करनाल में आढ़तियों की राज्य स्तरीय मीटिंग आज

करनाल में आढ़तियों की राज्य स्तरीय मीटिंग आज

करनाल, 16 मार्च (हप्र)

कृषि मंत्री जेपी दलाल की टिप्पणी से नाराज आढ़तियों की शुक्रवार को राज्यस्तरीय बैठक होगी, जिसमें वे अपनी विभिन्न मांगों को मनवाने के लिए आगे के आंदोलन पर रणनीति की चर्चा करेंगे। हरियाणा स्टेट अनाजमंडी आढ़ती एसोसिएशन के चेयरमैन रजनीश चौधरी ने बताया कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आढ़तियों के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है, जोकि निंदनीय है। इससे सरकार की हमारे प्रति मंशा भी जाहिर होती है। सरसों की कमर्शियल खरीद पर आढ़त 1.25 प्रतिशत कर दी गई है। एक दुकान में दो की बजाए एक लाइसेंस कर दिया है। इसके अलावा भी बहुत सी पुरानी मांगें हैं, जिन पर सरकार गौर नहीं कर रही है। इन सभी विषयों पर चर्चा के लिए राज्य कार्यकारिणी की शुक्रवार को करनाल में बैठक होगी।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र