
इंद्री में मंगलवार को राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों को देखते विधायक रामकुमार कश्यप। -निस
करनाल/इंद्री (हप्र/निस) : महर्षि कश्यप जयंती राज्य स्तरीय समारोह बुधवार 24 मई को सुबह 10 बजे अनाज मंडी इन्द्री में भव्य व शानदार ढंग से मनाया जाएगा। समारोह के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधायक रामकुमार कश्यप व एसडीएम राजेश पुनिया ने अधिकारियों की टीम के साथ समारोह स्थल पर पहुंचकर संयुक्त रूप से प्रबंधों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जयंती समारोह में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बतौर मुख्य अतिथि के अलावा समारोह में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, करनाल के सांसद संजय भाटिया, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण सहित अन्य जन प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें