Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खेल विद्यार्थी जीवन का अहम अंग : यश जालुका

करनाल, 10 फरवरी (हप्र) हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तहत स्थानीय कर्ण स्टेडियम में दो दिवसीय पीएमश्री राजकीय स्कूलों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एडीसी करनाल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल में राज्य स्तरीय खेलकूद समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एडीसी करनाल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष यश जालुका एवं उपाध्यक्ष एवं डीईओ सुदेश ठुकराल। -हप्र
Advertisement

करनाल, 10 फरवरी (हप्र)

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तहत स्थानीय कर्ण स्टेडियम में दो दिवसीय पीएमश्री राजकीय स्कूलों की राज्य

Advertisement

स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

Advertisement

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एडीसी करनाल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष यश जालुका एवं उपाध्यक्ष एवं डीईओ सुदेश ठुकराल ने ध्वजारोहण करके एवं दीप प्रज्वलित कर खेलों की शुरुआत की। डीपीसी ज्योत्स्ना मिश्रा एवं डीईईओ रोहताश वर्मा

ने खेलों में राज्यभर से पहुंचे खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों और मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

खेलों की शुरुआत करने के बाद एडीसी यश जालुका ने कहा कि खेल विद्यार्थी के जीवन का अहम हिस्सा हैं। इनसे विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास  होता है।

उन्होंने कहा कि स्कूलों में खेलों की सुविधाएं प्रदान करने और खेलों की संस्कृति का विकास करने के लिए काफी प्रयास किये जा रहे हैं। डीईओ सुदेश ठुकराल एवं डीईईओ रोहताश वर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समग्र शिक्षा के एपीसी डॉ. सचिन ने बताया कि पीएमश्री स्कूलों की क्रीड़ा प्रतियोगिता में राज्य के 241 स्कूलों के कुल 968 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।

सोमवार को हुए खेलों के परिणाम इस प्रकार रहे

कक्षा नौ से बारह शोटपुट प्रतियोगिता में हिसार से निखिल कुमार ने पहला स्थान, पलवल से अनिरुद्ध ने दूसरा और सोनिपत के हिमांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 9-12 लड़कियों में भिवानी की साक्षी प्रथम, रेवाड़ी की प्रमाक्षी द्वितीय और फतेहाबाद की स्वाति तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 9-12 की लंबी कूद में भिवानी की रौनक ने पहला, सिरसा की पूजा ने दूसरा और जींद की दिव्या ने तीसरा स्थान पाया। कक्षा 6-8 में लड़कों की लंबी कूद में सिरसा के सचिन ने पहला, अंबाला के गुरप्रीत ने दूसरा और रोहतक के जामन ने तीसरा स्थान पाया। 6-8 लड़कों की ऊंची कूद में फतेहाबाद के संजू ने पहला, गुरूग्राम के जितेंद्र ने दूसरा और सिरसा के सागर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6-8 लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में हिसार से काफी, भिवानी से रश्मि और जींद से शशि ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरी तरफ इसी श्रेणी की लड़कों की चार सौ मीटर दौड़ में जींद से वंश ने पहला, हिसार से नसीब ने दूसरा और कुरुक्षेत्र से लोकेश ने तीसरा स्थान पाया।

Advertisement
×