ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

खेलों से जीवन में आती है टीम भावना-अनुशासन : ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार

गुरुकुल में एनुअल स्पोर्ट्स मीट
Advertisement
कुरुक्षेत्र, 12 अप्रैल (हप्र)गुरुकुल कुरुक्षेत्र में एनुअल स्पोर्ट्स मीट-2025 का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। डायरेक्टर ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार ने अलग-अलग इवेंट में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए सभी छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए मुख्य संरक्षक संजीव आर्य, डीपीई देवीदयाल, रवि चौहान, एनडीए ब्लॉक से विशेष सहयोग देने वाले सूबेदार बलवान सिंह और पूरी एन.डी.ए. टीम को विशेष बधाई दी।

छात्रां को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन और टीम भावना आती है जिसका हमारे जीवन में विशेष महत्त्व है। जीवन में हमेशा अनुशासन और अभ्यास को लगातार बनाए रखना चाहिए। यदि एक बार आप किसी कार्य को करने में असफल भी हो जाओ तो पुनः दोगुने परिश्रम से प्रयास करो, सफलता आपको अवश्य मिलेगी। गुरुकुल के छात्र आर्यन देशवाल ने गुरुकुल के नाम एक और उपलब्धि करते हुए अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया है। यूपीएससी द्वारा एनडीए-154 की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की गई, जिसमें आर्यन देशवाल का आल इंडिया में 8वाँ रैंक आया है। इस उपलब्धि पर गुरुकुल परिसर में उत्साह का माहौल है। प्रवीण कुमार ने कहा कि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के मार्गदर्शन में गुरुकुल सफलता के नये आयाम छू रहा है।

Advertisement

 

 

Advertisement