
करनाल में शुक्रवार को दुकानों के आगे रखे सामान को जब्त कर ले जाती नगर निगम टीम। -हप्र
करनाल, 26 मई (हप्र)
नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा के निर्देश पर शहर की व्यस्त सड़कों व बाजारों से अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुक्रवार से जारी हो गई है। इसके तहत शहर की व्यस्त एवं मुख्य सड़कों व बाजारों से अतिक्रमण हटाया जाएगा, दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त होगा और संबंधित दुकानदार पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निगम की एन्फोर्समेंट टीम ने जोन-2 में ट्रैफिक पुलिस को साथ लेकर शहर के ट्रैफिक पुलिस बूथ से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की और महर्षि वाल्मीकि चौक, बस स्टैंड रोड तथा अम्बेडकर चौक से होते हुए वापस ट्रैफिक पुलिस बूथ तक दोनों ओर से सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाया। कार्रवाई के दौरान करीब 15 दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों के सामान को जब्त किया गया। एन्फोर्समेंट टीम द्वारा दुकानदारों को अंतिम अवसर देते हुए किसी भी दुकानदार व रेहड़ी-फडी वालों का चालान नहीं किया गया, परंतु अगली कार्रवाई से चालान अवश्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे कूड़ा-कर्कट और गंदगी फैला रखी थी, उन्हें भी समझाया गया। कार्रवाई में जोन-2 के इंचार्ज एवं सफाई निरीक्षक मनदीप सिंह, सफाई निरीक्षक ऊषा रानी, सहायक सफाई निरीक्षक प्रवेश कुमार व गुलाब सिंह तथा ट्रैफिक पुलिस के एस.एच.ओ. रोशन लाल और उनकी टीम उपस्थित रही।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें