श्री गुरु रविदास महापीठ ने संगठन बारे किया विचार-विमर्श
संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ हरियाणा के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता कर्मचंद रटौली जनसंपर्क अभियान के तहत जिला सचिव सुमन देवी के निवास स्थान गांव बलाचौर पहुंचकर महापीठ के संगठन बारे विचार-विमर्श किया। इस मौके पर महापीठ जिला सचिव...
जगाधरी क्षेत्र के गांव बलाचौर में श्री गुरु रविदास महापीठ के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करती जिला सचिव सुमन देवी।-हप्र
Advertisement
संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ हरियाणा के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता कर्मचंद रटौली जनसंपर्क अभियान के तहत जिला सचिव सुमन देवी के निवास स्थान गांव बलाचौर पहुंचकर महापीठ के संगठन बारे विचार-विमर्श किया। इस मौके पर महापीठ जिला सचिव सुमन देवी ने महापीठ के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता कर्मचंद रटौली, प्रदेश सदस्य सुभाष चाहड़ो, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र जड़ौदी, जिला मीडिया प्रभारी सुनील कुमार का गुरु महाराज का पटका व प्रतिमा देकर अभिनंदन किया। प्रदेश प्रेस प्रवक्ता कर्मचंद ने कहा कि गुरु रविदास विश्व महापीठ एक अन्तर्राष्ट्रीय सामाजिक व धार्मिक संगठन है। संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता व भाईचारा बनाये रखना है। इस मौके पर महापीठ के जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र जड़ौदी, जिला मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, जगदीश मैहरमपुर व सुभाष चाहड़ो मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement