बुजुर्गों की सेवा करना बच्चों का कर्तव्य : प्रभलीन सिंह
हरियाणा सरकार में ओएसडी प्रभलीन सिंह ने कहा कि आज सामाजिक कार्यों में हम सबकी भागीदारी ज्यादा होनी चाहिए। बुजुर्गों के आश्रय की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि समाज में बदलाव हुआ है और कुछ बुजुर्ग परिवार की उपेक्षा के कारण एकांकी जीवन जीने को मजबूर हैं। प्रभलीन सिंह शुक्रवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में संस्था से संबंधित सदस्यों की बैठक लेकर वृद्ध आश्रम बनाने को लेकर बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की सेवा करना बच्चों का कर्तव्य बनता है, लेकिन कुछ बच्चे गलत दिशा में चलकर अपने माता-पिता से दुर्व्यवहार करते हैं और उनका ध्यान नहीं रखते। सेवा संघ संस्था के प्रधान शिव शंकर पाहवा व अन्य प्रतिनिधियों ने सबसे पहले ओएसडी प्रभलीन का बैठक में पहुंचने पर हार्दिक स्वागत किया। प्रधान शिव शंकर पाहवा ने कहा कि प्रो. एसएन मंगला की इच्छा थी कि शहर में 2 एकड़ में अच्छा वृद्ध आश्रम बने, जिसमें बुजुर्गों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया हो। यह जिम्मेदारी उन्हें दी थी। साथ ही वे इसके लिए एक राशि का दान कर स्वर्ग सिधार गए। इसी के मद्देनजर सर्वजन हिताए-सर्वजन सुखाए के नाम एक संस्था का गठन किया गया।