मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजकीय महाविद्यालय में ‘रोड सेफ़्टी एंड ट्रैफ़िक रूल्स’ पर सेमिनार का आयोजन

मुस्तफाबाद, 7 अप्रैल (निस) महाविद्यालय के शिक्षकोें एवं छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा और ट्रैफ़िक नियमों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। महाविद्यालय की प्राचार्या सुमन भाटिया ने बताया कि आज की दुनिया में सड़क और परिवहन मानवीय जीवन का एक अभिन्न...
मुस्तफाबाद में सोमवार को सेमिनार में हिस्सा लेते विद्यार्थी एवं शिक्षक। -निस
Advertisement

मुस्तफाबाद, 7 अप्रैल (निस)

महाविद्यालय के शिक्षकोें एवं छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा और ट्रैफ़िक नियमों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

Advertisement

महाविद्यालय की प्राचार्या सुमन भाटिया ने बताया कि आज की दुनिया में सड़क और परिवहन मानवीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है, इसलिए सड़क सुरक्षा शिक्षा जीवित रहने के किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा नियमों की विभिन्न जानकारियां प्रदान की।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की रोड सेफ़्टी एवं ट्रैफ़िक सैल की प्रभारी प्रो. स्वाति ने वहां उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रो. रोहित कुमार, प्रो.सोहन लाल, मिस रजनी एवं समस्त ग़ैर शैक्षणिक स्टाफ़ मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments