हैंडबॉल चैंपियनशिप में एसडी कॉलेज की छात्राएं रहीं अव्वल
नरवाना (निस) : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ जोन हैंडबॉल चैंपियनशिप में सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रवक्ता मनीषा नैन ने जानकारी दी कि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय का पहला मैच नैनीताल से हुआ जिसमें विश्वविद्यालय की टीम ने नैनीताल को 26-3 के बड़े अंतर से हराया। इसी प्रकार प्रतियोगिता में एलपीयू पंजाब को हराते हुए विश्वविद्यालय की टीम फाइनल में पहुंची। फाइनल मुकाबला चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी से हुआ जिसे चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की टीम ने 31-21 से जीता। प्रतियोगिता की खास बात ये रही कि टीम के सभी खिलाड़ी एसडी महिला कॉलेज नरवाना के रहे। टीम में प्रीति और अनिका अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेश सिंघल, उप प्रधान राजकुमार गोयल, सचिव जियालाल गोयल, कोषाध्यक्ष जवाहर लाल सिंगला व प्राचार्या डॉ. अंजना लोहान ने कोच मनीषा व सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।