Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ट्रक से टकराई स्कूल वैन, चालक व 3 बच्चे गंभीर

हादसे का कारण बना खेत में लगी आग का धुआं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद में शुक्रवार को ट्रक से टक्कर के बाद दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वैन। - हप्र
Advertisement
फतेहाबाद, 25 अप्रैल (हप्र)भूना के गांव नहला के पास शुक्रवार को खेतों में लगी आग से उठता धुंआ दुर्घटना को कारण बन गया। यहां एक निजी स्कूल वैन की ट्रक से टक्कर हो गई। जिस कारण 3 बच्चे चोटिल होकर बेहोश हो गए। उन्हें हिसार के निजी अस्पताल ले जाया गया है। वैन ड्राइवर को भी काफी चोटें लगी हैं। घटना के समय स्कूल वैन में 15 बच्चे सवार थे। अन्य बच्चे पूरी तरह ठीक बताए गए हैं।

जानकारी के अनुसार गांव नहला स्थित डायमंड स्कूल वैन में ड्राइवर सूरजमल छुट्‌टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने के लिए जा रहा था। इसी दौरान खेत में किसानों द्वारा फसल अवशेष जलाए हुए थे। खेत की आग से उठा धुआं सड़क पर भी आ गया। इससे वैन और ट्रक ड्राइवर को आगे कुछ नहीं दिखायी दिया और दोनों वाहन आपस में जा टकराये। टक्कर लगने के साथ ही ड्राइवर सूरजमल और तीन बच्चों को अधिक चोट लगी हैं जबकि बाकी बच्चे बाल-बाल बच गए।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आगे की सीट पर बैठे तीन बच्चों और ड्राइवर को चोट लगी है। टक्कर लगने के कारण बच्चे सहम गए और उन्होंने रोना शुरू कर दिया।

आसपास के लोगों ने तत्काल वैन के पास पहुंचकर बच्चों को संभाला और स्कूल प्रबंधक और पुलिस को सूचना दी। बाद में दूसरे वाहन से बच्चों को घर भेजा गया। ड्राइवर और घायल बच्चों को भूना सीएचसी में ले जाया गया। जहां से उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया।

Advertisement
×