Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सलाम उन जवानों को, जो खुद सो गए वतन को जगाकर : रविभूषण गर्ग

कैथल, 3 मई (हप्र) एसएस बाल सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहलगांव में हुए अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि दी गई। मां भारती के सम्मुख 28 मोमबत्ती जला पुष्प अर्पित किए गए। स्कूली छात्रों द्वारा 28 लोगों की मौत पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल एसएस बाल सदन स्कूल में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 3 मई (हप्र)

एसएस बाल सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहलगांव में हुए अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि दी गई। मां भारती के सम्मुख 28 मोमबत्ती जला पुष्प अर्पित किए गए। स्कूली छात्रों द्वारा 28 लोगों की मौत पर गहरा दु:ख प्रकट किया गया। इस अवसर पर एसएस सोसाइटी के चेयरमैन रविभूषण गर्ग ने कहा कि 28 लोग भारत मां के अमर शहीद हैं, जिन्होंने बिना किसी कारण के अपने प्राणों की आहुति दी। इन अमर शहीदों की याद में गर्ग ने कहा सलाम उन जवानों को जो खुद सो गए वतन को जगा कर, जो खुद सो गए, वो हिंदू थे सिख थे, मुसलमान थे, सलाम उनको हिंदू की वो संतान थे, जो मांगों को, सिंदूर को धो गए। वतन को जगा कर जो खुद सो गए, वो थे लाड से अपनी मांओ के पाले, मगर हो गए गोलियों के हवाले जुदा हो के हमसे अमर हो गए। गर्ग ने कहा कि देश का बच्चा बच्चा चाहता है कि पाकिस्तान से उसी की भाषा में बदला लिया जाए।

Advertisement

कूटनीति एवं सैन्यबल के साथ पूरे पाकिस्तान का नाम संसार के नक्शे से मिटाना चाहिए। इस अवसर विद्यालय की प्रधान राजरानी गर्ग, प्रधानाचार्य हिमांशु गर्ग, कुसुमलता, तृप्ता शर्मा, मधु, मोनिका साराण, पूजा सोनी, सोनम भाटिया, सिमरन सैनी, नेहा, सुरेंद्र, सुमित्रा, सुदेश, शैली, डिंपी, दीपिका, ज्योति, कंचन, केशव मोहन, लकी, जयप्रकाश, महीपाल, सरोज, सुदेश, अनारकली, राज कल्याण, अंजू आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×