मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शराब के 2 ठेकों पर सेल्समैन से लूटपाट और मारपीट, 4 गिरफ्तार

जिले में सोमवार की रात अलग-अलग जगह पर शराब के 2 ठेकों पर लूटपाट व मारपीट की घटनाएं सामने आई। पुलिस ने भूना के उकलाना रोड पर शराब ठेके पर लूट, मारपीट, धमकी व जबरन घुसपैठ के मामले में चार...
Advertisement

जिले में सोमवार की रात अलग-अलग जगह पर शराब के 2 ठेकों पर लूटपाट व मारपीट की घटनाएं सामने आई। पुलिस ने भूना के उकलाना रोड पर शराब ठेके पर लूट, मारपीट, धमकी व जबरन घुसपैठ के मामले में चार आरोपियों को पकड़ा है। इनकी पहचान गांव जांडली खुर्द के अमन, नवीन, नवदीप तथा सुशील उर्फ शीलु के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम 7.30 बजे भूना शहर के वार्ड नंबर 11 में उकलाना रोड पर शराब ठेके पर सेल्समैन पवन कुमार काम कर रहा था। चार युवक ठेके पर आए। इनमें से सुशील ने दो बोतल शराब ली और कुछ देर बाद सभी युवक दोबारा आए तथा बिना पैसे दिए शराब लेने का प्रयास किया। सेल्समैन ने पैसे मांगे तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और ठेके का गेट खोलकर जबरदस्ती अंदर घुस गए। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा ठेके की से 7 हजार रुपए निकाल लिए। सूचना पर भूना थाना पुलिस ने केस दर्ज किया गया। भूना थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं।

Advertisement

दूसरा मामला फतेहाबाद के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित शराब ठेके का है। सोमवार देर सायं को युवकों ने सेल्समैन सुंदर को बुरी तरह से पीट दिया। गंभीर रूप से घायल सेल्समैन को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सेल्समैन को पीटने की वारदात कैमरे में कैद हो गई है। मामले के मुताबिक शराब ठेके पर कुछ युवक आए थे और सेल्समैन से फोन पर किसी से बात करवाने लगे। सेल्समैन ने कहा कि आवाज नहीं आ रही और नया फोन ले ले। युवक इस बात पर तैश में आ गए और गेट खोलकर अंदर आकर मारपीट शुरू कर दी।

Advertisement
Show comments