Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ग्रामीण विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल : कृष्ण बेदी

कैबिनेट मंत्री ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना के गांव लोन में कार्यक्रम में मच पर मौजुद कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी व अन्य। -निस
Advertisement
नरवाना, 26 मई (निस)

प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि ग्रामीण विकास, किसानों, मजदूरों और जरूरतमंदों के कल्याण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इस दिशा में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नरवाना उनके लिए महज एक हलका नहीं, बल्कि परिवार जैसा है।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री बेदी गांव लोन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें लोन से हमीरगढ़, खरल और कर्मगढ़ तक के कच्चे रास्तों को पक्का करना शामिल है। उन्होंने गांव पंचायत की करीब 5 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली तीन दर्जन विकास मांगों को भी सैद्धांतिक मंजूरी दी, जिनमें खेल स्टेडियम, इंडोर जिम, सामुदायिक केंद्र, ई-लाइब्रेरी, स्कूल को 12वीं तक अपग्रेड करना, तालाबों का सौंदर्यकरण, चौपालों का निर्माण और गलियों का पक्कीकरण शामिल है।

सभा स्थल तक मंत्री को युवाओं ने डीजे व ट्रैक्टरों के काफिले के साथ ले जाकर भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने फूल मालाएं, शॉल, पगड़ी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान जताया। इस मौके पर नरवाना मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, अनाज मंडी प्रधान ईश्वर गोयल, पूर्व मंडी प्रधान राजेश शर्मा एडवोकेट, भाजपा नेता हंसराज समैण, सुशील शास्त्री, तेजपाल शर्मा, भाजपा नेता मोहनलाल गर्ग, रिछपाल शर्मा, भाजपा नरवाना पूर्व मंडलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, पिछडा वर्ग भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पांचाल, भगवती प्रसाद आदि मौजूद थे।

कलौदा-खरड़वाल सड़क का किया शिलान्यास

इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने गांव खरड़वाल से कलौदा योजक सड़क का शिलान्यास किया, जिसकी लंबाई करीब 3.25 किमी होगी और इस पर 1.75 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सड़क का नारियल गांव के सफाई कर्मचारी सुरेंद्र से फुड़वाया गया। मंत्री ने कहा कि इस सड़क से खरड़वाल, कलौदा और दनौदा के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और अब उन्हें टोहाना या नरवाना जाने के लिए 9 किमी अतिरिक्त यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। मंत्री ने गांव के एक गरीब परिवार को स्वैच्छिक कोष से 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

फोटो 2

नरवाना के गांव लोन में कार्यक्रम में मच पर मौजुद कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी व अन्य

Advertisement
×