कैथल, 20 मई (हप्र)
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर रोडवेज कर्मचारियों ने वर्कशाप मैनेजर को 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का नोटिस दिया। इससे पहले गेट मीटिंग की और प्रदर्शन किया गया। इसकी अध्यक्षता डिपो प्रधान अमित कुमार कुंडू ने की। उन्होंने कहा कि 9 जुलाई को रोडवेज कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल में भाग लेंगे और चक्का जाम करेंगे।
उन्होंने कहा कि हड़ताल के माध्यम से मांग करेंगे कि केंद्र सरकार कर्मचारी मजदूर विरोधी चारों लेबर कोड बिल रद्द करे और ट्रेड यूनियनों के अधिकारों पर हमला बंद करे। केंद्र के साथ प्रदेश में अलग वेतन आयोग गठित हो, सातवें पे-सकेल की विसंगतिया ठीक की जाये। पे स्केल लागू होने तक पांच हजार रुपये प्रतिमाह सभी कर्मचारियों को अंतरिम राहत दे। पुरानी पेंशन बहाल हो और एचकेआरएन के हटाये सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लिया जाये। मीटिंग में संदीप जाजवान, अनूप कुमार, जसमेल, अचिंत राज, विक्रम गुहणा, मोनू माजरा, ईश्वर मोर, सुनील कारपेंटर, शमशेर सांगन, सुरेश मराठा, हीरालाल, गुरुदेव मुन्ना रेड्डी, सुरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, सुभाष चंद्र, मुकेश कुमार, उमेद कुमार ने भी भाग लिया।