मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कैंटर की टक्कर से रोडवेज बस पलटी, कई यात्री घायल

पिपली चौक पर रविवार रात्रि 12 बजे कैंटर की टक्कर से चंडीगढ़ से दिल्ली एयरपोर्ट जा रही हरियाणा रोडवेज की चंडीगढ़ डिपो की बस पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के वक्त बस में...
Advertisement

पिपली चौक पर रविवार रात्रि 12 बजे कैंटर की टक्कर से चंडीगढ़ से दिल्ली एयरपोर्ट जा रही हरियाणा रोडवेज की चंडीगढ़ डिपो की बस पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के वक्त बस में 28 यात्री थे। हादसे में बस में सवार करीब 8 यात्रियों को चोंटे आई है। बस के परिचालक भूप सिंह ने बताया कि वे चंडीगढ़ से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए जा रहे थे। रविवार रात्रि करीब 12 बजे पिपली फ्लाइओवर के नीचे पिपली चौक पर यात्री को बैठाने के लिए जैसे ही बस को रोका, कुरुक्षेत्र की तरफ से आ रहे एक कैंटर ने बस के बीच में जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण बस पलट गई। 8 यात्रियों को चोंटे लगी है। वही बस पलटने से बस के शीशे टूट गए। क्रेन की मदद से बस को उठाया गया। पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को अन्य बस में बैठाकर गंतव्य की ओर रवाना किया। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Show comments