डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में यज्ञ कर मनाया ऋषि बोधोत्सव
जगाधरी (हप्र) महर्षि दयानंद के जन्म दिवस को लेकर 12 फरवरी से ऋषि बोध उत्सव 26 फरवरी तक आर्य प्रादेशिक सभा द्वारा स्वामी दयानंद जन्म जयंती पखवाड़े का आयोजन किया गया, जिसमें डीएवी संस्था से जुड़े सभी विद्यालयों एवं कॉलेजों...
जगाधरी (हप्र)
महर्षि दयानंद के जन्म दिवस को लेकर 12 फरवरी से ऋषि बोध उत्सव 26 फरवरी तक आर्य प्रादेशिक सभा द्वारा स्वामी दयानंद जन्म जयंती पखवाड़े का आयोजन किया गया, जिसमें डीएवी संस्था से जुड़े सभी विद्यालयों एवं कॉलेजों ने उत्साह से भाग लिया। इनके द्वारा अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी शृंखला में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी में यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पांचवीं कक्षा की छात्रा जिया तथा सीरत द्वारा सुंदर व्याख्यान व कविता प्रस्तुत की गई। शिवरात्रि के दिन ही स्वामी दयानंद को सच्चा ज्ञान प्राप्त हुआ था, इसलिए इस दिन को ऋषि बोधोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसी विषय की व्याख्या करते हुए सातवी कक्षा के आर्या द्वारा एक व्याख्यान भी प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपडा ने कहा कि हमें स्वामी जी की दी हुई शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए।

