श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक
कुरुक्षेत्र, 15 अप्रैल (हप्र)
श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, विभागाध्यक्षों और समिति सदस्यों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और उन्होंने समारोह को भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कुलपति प्रो. धीमान ने कहा कि यह दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के इतिहास का पहला और सबसे महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसे सभी को मिलकर स्मरणीय, अनुशासित और भव्य बनाना है। उन्होंने साफ कहा कि विशिष्ट अतिथियों के स्वागत से लेकर मंच संचालन, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, विद्यार्थियों की बैठने की व्यवस्था, आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था और सफाई तक हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जिम्मेदारी समयबद्ध और सटीक ढंग से निभाने के दिए निर्देश
कुलपति ने कहा कि कार्यक्रम की हर जिम्मेदारी तय समय पर और सर्वोच्च गुणवत्ता के साथ पूरी होनी चाहिए। किसी भी कार्य में कोई भी लापरवाही या ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने प्रत्येक समिति को अपने कार्यक्षेत्र की नियमित रिपोर्ट देने और जरूरत अनुसार समन्वय बनाने के निर्देश भी दिए।
समारोह से पहले फाइनल रिहर्सल होगी
बैठक में यह भी तय किया गया कि 17 अप्रैल को रिहर्सल की जाएगी। कुलपति ने दीक्षांत समारोह के दिन सुबह-सुबह फाइनल रिहर्सल कराने के निर्देश दिए, जिसमें मंच संचालन, सम्मान प्रक्रिया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सुरक्षा व्यवस्थाओं की अंतिम रूप से समीक्षा की जाएगी।
मीटिंग में ये रहे मौजूद
इस मौके पर कुलसचिव प्रोफेसर ब्रिजेंद्र सिंह तोमर, डीन एकेडमिक अफेयर प्रोफेसर जितेश कुमार पांडा, डीएसडब्ल्यू डॉ. विदुषी त्यागी, डीन रिसर्च पीजी स्टडी प्रो. आशीष मेहता, प्रॉक्टर डॉ. राजा सिंगला, परीक्षा नियंत्रक प्रो. रणधीर सिंह, प्रो. शीतल, प्रो. सीमा, डॉ. नेहा लाम्बा, उप कुलसचिव विकास शर्मा, सहायक कुलसचिव अतुल गोयल, लेखाधिकारी नरेश बावा व सत्यनारायण शर्मा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
राज्यपाल की उपस्थिति में होगा समारोह
समारोह में हरियाणा के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे, जो अपने आप में विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। समारोह में 171 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। साथ ही 26 को गोल्ड मेडल मिलेगा,जो विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है।