ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर से 2 करोड़ 31 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी, तीन आरोपी काबू

नरवाना, 29 मई (निस) थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने ऑनलाइन शेयर मार्किट के माध्यम से पैसे कमाने का झांसा देकर फ्रॉड करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की...
Advertisement

नरवाना, 29 मई (निस)

थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने ऑनलाइन शेयर मार्किट के माध्यम से पैसे कमाने का झांसा देकर फ्रॉड करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अखिल सैफी वासी नजदीक 66 फुटा रोड, कंचन कुंज नई दिल्ली, आसिफ व सैफ वासी बसंतपुर पार्ट-2 फरीदाबाद के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह द्वारा जिला में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम इस दिशा में कार्य कर रही है।

Advertisement

साइबर क्राइम थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि नरवाना भगतसिंह चौक वासी सुरेश कुमार वासी ने अपनी शिकायत में बताया कि गत 10 अप्रैल को उसके मोबाइल नंबर पर एक अन्य मोबाइल नम्बर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया। उसमें रमेश नाम लिखा आ रहा था, उसे लगा उसका दोस्त रमेश चौधरी जो उसके साथ रोहिणी दिल्ली में साथ जॉब करता था, वह बात कर रहा है। उसने शेयर ब्रोकर अनूप मेहरा जिसका मोबाइल नम्बर दिया और बताया कि वह भी इसके माध्यम से शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्टमेंट करके मुनाफा कमा रहा है। उसने उसे भी फिर शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करके प्रॉफिट के प्रोत्साहित किया। इस पर उसने गत 13 अप्रैल को उपरोक्त शेयर ब्रोकर अनूप मेहरा से शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्टमेंट करने के लिए व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा बात की।

उपरोक्त अनूप मेहरा के कहे अनुसार उसने दिनांक 16.04.2025 से गत 9 मई तक कुल 2 करोड़ 31 लाख रुपये की राशि अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से डाली थी। इन्वेस्टमेंट के बाद प्रॉफिट सहित अपने पैसे वापस निकालने की कोशिश की तो उन्होंने बोला कि आप प्रॉफिट का 20 प्रतिशत मैनेजमेंट फीस के लिए जमा करवा दो, जोकि लगभग 1,61,66,821 लाख बनता है, उसके बाद अपना प्रॉफिट व पूंजी अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हो। उसने व्हाट्सएप पर उपरोक्त चार्ज अपने प्रॉफिट से ही एडजस्ट करने की कही, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और बोला ये आपको अलग से जमा कराने होंगे। इस पर उसे एहसास हुआ कि किसी ने उसके साथ शेयर मार्केट के नाम पर कुल 2 करोड़ 31 लाख की धोखाधड़ी कर ली।

मामले की जांच को जारी रखते हुए उप निरीक्षक बलवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गत 20 मई को दो आरोपियों को व गत 23 मई को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जांच के दौरान खातों के संबंध में रिकॉर्ड हासिल किया गया था, जिसके आधार पर अखिल सैफी वासी नजदीक 66 फुटा रोड, कंचन कुंज नई दिल्ली, आसिफ व सैफ वासी बसंतपुर पार्ट-2 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर गहनता से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement