मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘आरडी शर्मा में थी समाज सेवा की भावना’

रिटायर्ड डीएफओ की याद में एसडी मंदिर में प्रार्थना सभा
यमुनानगर में सोमवार को स्वर्गीय आरडी शर्मा की आत्मिक शांति के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में मौजूद लोग। -हप्र
Advertisement

सनातन धर्म मंदिर में सोमवार को रिटायर्ड डीएफएस ओ स्व. आरडी शर्मा की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आरडी शर्मा ने मेहनत व ईमानदारी के बल पर परिवार को इस मुकाम पर पहुंचाया। उन्होंने भाइयों को पिता तुल्य प्यार दिया। स्व. आरडी शर्मा में समाज सेवा की भावना कूट-कूटकर भरी हुई थी। सभा में कांग्रेस के जिला शहरी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन नरेश शर्मा, पीएलए यमुनानगर के चेयरमैन एवं पूर्व एडीजे भूपेन्द्र नाथ शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतपाल कौशिक, पूर्व जिला प्रधान अनिल गोयल, कांग्रेस नेता एवं आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजन शर्मा, पूर्व जिला प्रधान राकेश काका, पूर्व जिला प्रधान पंडित राजकुमार त्यागी, समाज नरेश उप्पल ,भाजपा नेत्री विजय बब्बर, इनेलो नेता मधुसूदन शर्मा, पूर्व सरपंच राधेश्याम शर्मा, हरिशरण शर्मा पांवटा, रजनीश कुरुक्षेत्र, इनेलो नेता सुरेश शर्मा, राजकुमार शर्मा संचालक हरि हर गैस सर्विस, दीपक राणा, डाक्टर अजय शर्मा, डा. बी मदन मोहन, नीरज शर्मा हरनौल, मंजीत शर्मा, नरेंद्र त्यागी सहित सैकड़ों लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments