राहुल-हुड्डा इसी तरह लगे रहें, एक दिन पूरी कांग्रेस हो जाएगी चोरी : असीम
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मेरा युवा भारत और अम्बाला जिला प्रशासन की ओर से यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देश प्रेम का संदेश लेकर सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौक से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से निकाला गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री असीम गोयल बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होंने यूनिटी मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
असीम गोयल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की एकता की नींव रखी थी। उन्होंने युवाओं को नशामुक्त समाज की दिशा में आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने की शपथ दिलाई। यूनिटी मार्च के दौरान बड़ी संख्या में युवा, स्कूली छात्र, सामाजिक संगठन और अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान असीम गोयल ने वोट चोरी की बात कर रहे राहुल गांधी और कांग्रेसी नेताओं को आड़े हाथों लिया। पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस पार्टी के नेता चुनाव के बीच में विदेश यात्राएं करते हों वो वोट चोरी की ही बात करेंगे, जबकि हमारे नेता जनता के बीच रहते हैं। 2014 से कांग्रेस का यह विधवा विलाप चल रहा है। आज अम्बाला में कर रहे हैं तो कल प्रदेश के दूसरे जिलो में करेंगे। राहुल गांधी और भूपेंद्र हुड्डा इसी तरह लगे रहे तो एक दिन पूरी कांग्रेस चोरी हो जाएगी। इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा, अर्पित अग्रवाल, एसडीएम दर्शन कुमार व जसविंदर सिंह मौजूद रहे।
