पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने में रेडियो की अहम भूमिका
यमुनानगर, 13 फरवरी (हप्र)
डीएवी गर्ल्स कॉलेज के जनसंचार विभाग ने विश्व रेडियो दिवस पर ‘रेडियो और जलवायु परिवर्तन’ विषय पर एक वर्कशाप का आयोजन किया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ़ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सांझा रेडियो की मार्केटिंग हेड तनू सिंह, रेडियो जॉकी हरप्रीत व रेडियो स्टेशन के टेक्निशियन आकाश कुमार मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार की देखरेख में हुआ।
डॉ़ मीनू जैन ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने में रेडियो महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। इस बार वर्ल्ड रेडियो डे की थीम रेडियो और जलवायु परिवर्तन भी पर्यावरण सरंक्षण को बढावा दे रही है। तनू सिंह ने कहा कि रेडियो संगीत माध्यम और सामुदायिक आवाज़ के जरिए लोगों को जागरूक कर रहा है। रेडियो जॉकी हरप्रीत ने कहा कि लोगों से जुड़ने के लिए रेडिया सशक्त माध्यम है। इसलिए ऑडियंस को ध्यान में रखकर ही रेडियो के कार्यक्रम तैयार किए जाते हैं।
रेडियो टेक्निशियन आकाश ने छात्राओं को रेडियो कार्यक्रम किस प्रकार से ऑनएयर किए जाते हैं, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। लाइव कार्यक्रम के दौरान भाषा को किस प्रकार से संयमित रखना चाहिए, इसके बारे में भी बताया। इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार, विभाग की प्राध्यापिका नेहा ठाकुर व हिमानी जांगड़ा मौजूद रहे।