ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरियाणा के हिस्से का पानी रोककर घटिया राजनीति कर रही पंजाब सरकार : सुनैना चौटाला

फतेहाबाद, 6 मई (हप्र)पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने हरियाणा के हिस्से का पानी रोककर घटिया राजनीति करने का परिचय दिया है। आम आदमी पार्टी के नेता एक तरफ हरियाणा में घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ...
फतेहाबाद में प्रदर्शन के बाद एडीसी को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपते सुनैना चौटाला व अन्य इनेलो नेता। हप्र
Advertisement
फतेहाबाद, 6 मई (हप्र)पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने हरियाणा के हिस्से का पानी रोककर घटिया राजनीति करने का परिचय दिया है। आम आदमी पार्टी के नेता एक तरफ हरियाणा में घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पंजाब में उनकी सरकार हरियाणा खासकर फतेहाबाद, हिसार और सिरसा क्षेत्र में खेती को बर्बाद करने और लोगों को प्यासा मारने काम कर रही है।

केंद्र सरकार को तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप कर विवाद को हल करवाना चाहिए। यह बात इनेलो महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा हरियाणा के हिस्से के नहरी पानी को रोकने के विरोध में किए गए प्रदर्शन से पूर्व जाट धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

Advertisement

प्रदेश के जल हितों की रक्षा को लेकर इनेलो कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सुनैना चौटाला के नेतृत्व में सड़क पर प्रदर्शन किया और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इनेलो ने डीसी कार्यालय के बाहर पंजाब के सीएम भगवंत मान का पुतला भी फूंका। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान बीकर सिंह हड़ौली ने की। इस अवसर पर इनेलो महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष तनुजा कुरूक्षेत्र, पूर्व मंत्री रामस्वरूप रामा भी मौजूद रहे। जाट धर्मशाला से प्रदर्शन करते हुए इनेलो नेता व कार्यकर्ता डीसी कार्यालय पहुंचे और डीसी के न होने पर एडीसी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता हरि सिंह डांगरा, हरबंस खन्ना, अजीत गिलांखेड़ा, बलदेव दरियापुर, गुरचरण सिंह अमानी, हलका प्रधान प्रेम सिंह कन्हड़ी, फतेहाबाद हलका प्रधान अंगद ढिंगसरा, हलका संयोजक सतपाल सिद्धू, महिला विंग जिलाध्यक्ष प्रियंका सिहाग, बीसी सैल जिलाध्यक्ष भागीराम सोनी, एससी सैल जिलाध्यक्ष रमेश लाली सहित सैकड़ों इनेलो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement