मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जनसेवा ही है मेरा संकल्प : सुभाष बराला

टोहाना 19 मई (निस) जनसेवा ही मेरा संकल्प है और क्षेत्रवासियों की जरूरतों को सुनना व उनका समाधान करना मेरा दायित्व है। यह बात राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने अपने निवास स्थान पर शहरवासियों की समस्याओं को सुनने के बाद...
सुभाष बराला
Advertisement

टोहाना 19 मई (निस)

जनसेवा ही मेरा संकल्प है और क्षेत्रवासियों की जरूरतों को सुनना व उनका समाधान करना मेरा दायित्व है। यह बात राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने अपने निवास स्थान पर शहरवासियों की समस्याओं को सुनने के बाद कही। उन्होंने नागरिकों की शिकायतों, जैसे पेयजल, बिजली, सड़क, राशन कार्ड और पेंशन से संबंधित मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया।

Advertisement

उन्होंने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान चर्चा में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा, और रोजगार सृजन जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर जनकल्याण एवं विकास की दिशा में कार्य कर रही है। इस दौरान मानव सपोर्ट फाउंडेशन टोहाना के खिलाड़ियों एवं कोच ने राज्यसभा सांसद से भेंट कर अपनी मांगें रखी, जिस पर सांसद ने यथासंभव शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

Advertisement
Show comments