करनाल, 22 अगस्त (हप्र)
शनिवार को बर्खास्त पीटीआई का धरना 69वें दिन में प्रवेश कर गया। इस दौरान क्रमिक अनशन पर बैठने वालों मेें फोर्थ क्लास यूनियन के जिला प्रधान रिषिपाल, जयपाल बांगड़ी, चन्दरभान, राममेहर व सतबीर सिंह भी शामिल रहे। इस मौके पर अध्यापक संघ के राज्य उपाध्यक्ष जगतार सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार अपने ही फैसलों के कारण कठघरे में खड़ी हो रही है, क्योंकि एक ओर तो कोविड -19 की गम्भीरता को देखकर प्रदेश के तमाम कार्यालयों को बंद किया जा रहा है और आवश्यक सेवाओं पर भी शनिवार व रविवार को पाबन्दी लगाने का फ़ैसला किया तो दूसरी ओर सरकार पीटीआई का पेपर लेने जा रही है। इस अवसर पर रोशन लाल गुप्ता, जॉनी, प्रदीप सांगवान, रवीन्द्र चौहान, परमजीत सीकरी, कुलदीप लाठरों, रीना चौहान, सुदेश रानी, अनु, रणजीत, नीलम, अनिरुद्ध, आज़ाद, शिव कुमार, बीर सिंह लाठर, राकेश कुमार, भाग सिंह, राजकुमार व बलवान सिंह आदि मौजूद रहे।
कुरुक्षेत्र (हप्र) : 1983 पीटीआई व हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का धरना जिला लघु सचिवालय के सामने 69वें दिन जारी रहा। रणधीर सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज शारीरिक शिक्षकों ने एक साथ परीक्षा का बहिष्कार किया। कुरुक्षेत्र से लगभग 65 साथी बसों के माध्यम से जिला पलवल में पीटीआई परीक्षा का बहिष्कार करने के लिए पहुंचे। इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा, श्याम सुन्दर, मनोज पांचाल, प्रवीण, हरपाल, सतबीर, राजेश, कमला, प्रवीण कुमारी, पीटीआई व डीपीई उपस्थित रहे।