हरियाणा मॉडल पर गर्व, सीएम सैनी के नेतृत्व में विकास की नई रफ्तार : मिड्ढा
हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि 1966 में मात्र छह करोड़ रुपये के बजट से शुरू हुआ हरियाणा आज हजारों करोड़ रुपये के बजट वाला प्रगतिशील राज्य बन चुका है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने विकास का...
हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि 1966 में मात्र छह करोड़ रुपये के बजट से शुरू हुआ हरियाणा आज हजारों करोड़ रुपये के बजट वाला प्रगतिशील राज्य बन चुका है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने विकास का लंबा सफर तय किया है और आज पूरे देश में हरियाणा मॉडल की चर्चा हो रही है।
डॉ. मिड्ढा शनिवार को चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में हरियाणा के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा ने की। डॉ. मिड्ढा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
हरियाणा मॉडल से विकास की गति और तेज हुई
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों ने प्रदेश के विकास में योगदान दिया, लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद विकास की रफ्तार और बढ़ी है। सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। खरखोदा में मारुति प्लांट की स्थापना, 10 नई आईएमटी की घोषणा, 24 फसलों पर एमएसपी, लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये की सहायता, और वृद्धजन पेंशन को 3200 रुपये मासिक करना, इन सबने हरियाणा को नई दिशा दी है।
हर युवा को मिल रहा निष्पक्ष अवसर
डॉ. मिड्ढा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेरिट पर भर्ती की शुरुआत कर युवाओं को निष्पक्ष अवसर दिए। आज गरीब परिवारों के बच्चे भी एचसीएस जैसी सेवाओं में चयनित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत 2047' के लक्ष्य को पूरा करने में हरियाणा की भूमिका अहम होगी।
कार्यक्रम में डीसी मोहम्मद इमरान रज़ा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर एडीसी विवेक आर्य, एएसपी सोनाक्षी सिंह, एसडीएम सत्यवान मान, डीएमसी सुरेंद्र दून, सीटीएम मोनिका रानी सहित प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी और आमजन उपस्थित रहे।

