सीबीएसई के पाठ्यक्रम में पंजाबी शामिल न करने का विरोध
कुरुक्षेत्र (हप्र) : सीबीएसई द्वारा 2026 के लिए घोषित नए विषय समूहों में पंजाबी भाषा को शामिल न करने के फैसले के खिलाफ जसविंदर खैहरा ने विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने इस निर्णय को भाषाई भेदभाव और शिक्षा के अधिकार...
Advertisement
कुरुक्षेत्र (हप्र) : सीबीएसई द्वारा 2026 के लिए घोषित नए विषय समूहों में पंजाबी भाषा को शामिल न करने के फैसले के खिलाफ जसविंदर खैहरा ने विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने इस निर्णय को भाषाई भेदभाव और शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन करार देते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। सीबीएसई की नई सूची में संस्कृत, बंगाली, तमिल, मराठी, गुजराती, उर्दू, तेलुगु-तेलंगाना, जर्मन, फ्रेंच, स्पेनिश और अन्य विदेशी भाषाओं को स्थान दिया गया है, लेकिन पंजाबी भाषा का उल्लेख नहीं किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि फैसले पर तुरंत पुनर्विचार नहीं किया गया, तो इसके खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई से तुरंत हस्तक्षेप कर इस भेदभावपूर्ण फैसले को वापस लेने और पंजाबी भाषा को पुनः पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की।
Advertisement
Advertisement
×

