बीएलओ ड्यूटी में अनियमितताओं का विरोध, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुरुक्षेत्र द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया और संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। ये ज्ञापन हाल ही में जारी बीएलओ ड्यूटी आदेशों में की गई गंभीर अनियमितताओं और प्राथमिक शिक्षकों के साथ हो रहे भेदभाव के विरोध में सौंपा गया।
ज्ञापन थानेसर की नगराधीश तथा जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। इसके पश्चात जिला प्रधान राजेंद्र टंडन और महासचिव संदीप चौहान की संयुक्त अध्यक्षता में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुरुक्षेत्र के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के कुरुक्षेत्र स्थित आवास में कैलाश सैनी के समक्ष विस्तार से अपनी बात रखी और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कल ही इस मुद्दे पर मीटिंग रखने की बात कही है। संघ ने चिंता व्यक्त करते हुए विसंगतियों की ओर ध्यान आकर्षित किया।
ज्ञापन में कहा गया कि प्राथमिक शिक्षकों को प्राइवेट स्कूलों के बूथों पर लगाया गया है। प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को अपर प्राइमरी विद्यालयों पर ड्यूटी दी गई है। कई शिक्षकों को उनके विद्यालय से 10-12 किलोमीटर दूर बूथों पर भेजा गया है। संघ ने इस स्थिति को शिक्षकों के अधिकारों और गरिमा का हनन बताया और मांग की कि बीएलओ ड्यूटी आदेशों की पुनः समीक्षा की जाये। प्राथमिक शिक्षकों को उनके स्कूल में स्थित बूथ पर ही यह ड्यूटी दी जाये।
इस अवसर पर राज्य प्रेस प्रवक्ता सूबे सिंह सुजान, राज्य कार्यकारिणी सदस्य देवदत्त, वरिष्ठ उप प्रधान सुखदेव सिंह, सुरेश कुमार, राजेंद्र जांगिड़,नरेश फूले, राजबीर सिंह, अमन कुमार, नरेंद्र प्रकाश, राजेश राज, प्रवीण कुमार, प्रदीप कुमार, राजेश, रामकुमार रीतू, सुनीता, रेखा रानी, मनीषा आदि उपस्थित रहीं।