रिटायरमेंट पर प्राथमिक अध्यापक सम्मानित
कुरुक्षेत्र, 29 मार्च (हप्र) रिटायरमेंट पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला पिपली में हुये एक कार्यक्रम में प्राथमिक अध्यापक रमेश चंद्र को पुष्प मालाएं पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की खंड थानेसर इकाई ने...
पिपली के प्राथमिक स्कूल मेें रिटायरमेंट पर हुये कार्यक्रम में अध्यापक रमेश चंद्र को सम्मानित करते शिक्षक संघ के सदस्य। -हप्र
Advertisement
कुरुक्षेत्र, 29 मार्च (हप्र)
रिटायरमेंट पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला पिपली में हुये एक कार्यक्रम में प्राथमिक अध्यापक रमेश चंद्र को पुष्प मालाएं पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की खंड थानेसर इकाई ने प्रधान नरेश फूले की अगुवाई में हुआ। जिला कोषाध्यक्ष सतीश भारद्वाज ने अध्यापक रमेश चंद्र के बारे में बताया कि वे 2004 में विभाग में आए और आज 20 साल से अधिक की सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत हो रहे है। स्कूल मुख्य शिक्षक राजकुमार शर्मा ने रामचंद्र की बतौर अध्यापक प्रशंसा करते हुए बताया कि वह बहुत ही शालीन व्यवहार व कार्य के प्रति समर्पित अध्यापक रहे हैं। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी से राजेश नरवाल, लाडवा खंड प्रधान अमनपाल, खंडसंरक्षक नरेश नय्यर मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement
×