Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

श्री लालद्वारा मंदिर से प्रभात फेरी का शुभारंभ

जगाधरी, 19 जनवरी (हप्र) हनुमान गेट जगाधरी श्री लालद्वारा मंदिर कमेटी के बैनर तले निकाली जा रही प्रभातफेरी का शुभारंभ रविवार को हुआ। पंडित प्रकाश शास्त्री ने पूजा-अर्चना करवा प्रभात फेरी शुरू कराई। मंदिर समिति के महासचिव नरेंद्र पुरी ने...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगाधरी में श्री लालद्वारा मंदिर द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी का स्वागत करते श्रद्धालु। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 19 जनवरी (हप्र)

हनुमान गेट जगाधरी श्री लालद्वारा मंदिर कमेटी के बैनर तले निकाली जा रही प्रभातफेरी का शुभारंभ रविवार को हुआ। पंडित प्रकाश शास्त्री ने पूजा-अर्चना करवा प्रभात फेरी शुरू कराई।

Advertisement

मंदिर समिति के महासचिव नरेंद्र पुरी ने बताया कि 31 जनवरी को सतगुरु श्री बावा लालदयाल जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष में यह प्रभात फेरी निकाली जा रही हैं।

Advertisement

रास्ते में जगह-जगह भक्तजनों ने प्रभात फेरी में उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए फल प्रसाद का प्रबंध किया हुआ था। प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालु श्री बावा लाल के भजन गाते चल रहे थे, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रभात फेरी खेड़ा बाजार जगाधरी से होती हुई प्रबंधक कमेटी प्रधान कुलभूषण मेहता के निवास स्थान सावन पुरी पहुंची।

वहां पर भक्त जनों ने कीर्तन का भरपूर आनंद उठाया। कमेटी के वरिष्ठ उप प्रधान सुरेंद्र मदान एंव सुरेंद्र विग ने बताया कि ये प्रभात फेरियां 29 जनवरी तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी श्रीबावा लाल दयाल महाराज के जन्मोत्सव व 2 फरवरी महंत द्वारका दास जी का जन्मोत्सव एवं मेला बसंत पंचमी का भव्य आयोजन होगा।

इस अवसर पर कृष्ण लाल विग, रमेश बढेरा, सतपाल शर्मा,रजनीश, आरके वोहर, प्रदीप मदान, सतपाल, वीरेंद्र विग, नरेश पुरी, राजेंद्र आनंद, अमित सचदेवा, श्यामू, मूलराज भारद्वाज, राजेश आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×