बाबा लाल दयाल महाराज जयंती पर निकालीं प्रभात फेरियां
जगाधरी, 27 जनवरी (हप्र) सतगुरु बाबा लाल दयाल महाराज के 670वें जन्मदिवस पर लालद्वारा मंदिर हनुमान गेट, जगाधरी द्वारा भव्य प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं। मंदिर कमेटी प्रधान कुलभूषण मेहता के नेतृत्व में यह आयोजन किया जा रहा है।...
Advertisement
जगाधरी, 27 जनवरी (हप्र)
सतगुरु बाबा लाल दयाल महाराज के 670वें जन्मदिवस पर लालद्वारा मंदिर हनुमान गेट, जगाधरी द्वारा भव्य प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं। मंदिर कमेटी प्रधान कुलभूषण मेहता के नेतृत्व में यह आयोजन किया जा रहा है। कमेटी के वरिष्ठ प्रधान सुरेंद्र मदान, महासचिव नरेंद्र पुरी ने कहा कि यह आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ सतगुरु की शिक्षाओं और उनके महान आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसी कड़ी मेें सोमवार को प्रभात फेरी गोपाल नगर से होती हुई सुरेंद्र विग के निवास स्थान जैस्को कॉलोनी पहुंची। महासचिव नरेंद्र पुरी ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस पवित्र अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सतगुरु का आशीर्वाद प्राप्त करें।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

