Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आंधी व बारिश में टूटे पोल, बिजली सप्लाई प्रभावित

बड़ागुढ़ा, 25 मई (निस) शनिवार देर रात तेज आंधी व बारिश के कारण सुरतिया, फग्गू, अलीकां, झोरड़रोही व रोड़ी में बिजली लाइन के पोल टूटने के कारण बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। शनिवार की रात काफी तेज आंधी आई जिसके...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बड़ागुढ़ा के रोड़ी क्षेत्र में तेज आंधी व बारिश के कारण गिरे पोल। -निस
Advertisement
बड़ागुढ़ा, 25 मई (निस)

शनिवार देर रात तेज आंधी व बारिश के कारण सुरतिया, फग्गू, अलीकां, झोरड़रोही व रोड़ी में बिजली लाइन के पोल टूटने के कारण बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। शनिवार की रात काफी तेज आंधी आई जिसके उपरांत बारिश ने भी घंटे तक आंधी इतनी तेज थी कि क्षेत्र के गावों की बिजली की सप्लाई लाइन के पोल एक एक करके टूट गये।

Advertisement

लाइनमैन हरदीप ने बताया लगभग 25 से ज्यादा पोल तेज आंधी के कारण टूट चुके हैं। कई जगह मोटरों की सप्लाई की लाइन के पोल टूट भी चुके हैं जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। सोमवार के दिन सब डिवीजन आफिस खुलने के उपरांत सभी टूटे पोलों की रिपोर्ट पेश की जायेगी। देर रात आये अंधड़ के कारण किसान वर्ग काफी चिंतित है क्योंकि धान की रोपाई का सीजन शुरू होने जा रहा है। किसान अमरीक सिंह, हरपाल सिंह, गुरदीप सिंह, मोहन सिंह, लाभ सिंह, बलकरण सिंह सहित अन्य किसानों का कहना है नहरी पानी की बंदी ज्यादा होने के कारण धान की बिजाई पिछड़ने का अंदेशा बन गया है।

Advertisement
×