मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वीर बाल दिवस पर महाविद्यालय परिसर में किया पौधरोपण

कैथल, 27 दिसंबर (हप्र) चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय ढांड डडवाना में वीर बाल दिवस के अवसर पर प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा के मार्गदर्शन से महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। प्राचार्य डॉ. संगीता शर्मा ने कहा कि यह दिन...
कैथल में शुक्रवार को कालेज प्रांगण में पौधरोपण करती स्वयंसेविकाएं। -हप्र
Advertisement

कैथल, 27 दिसंबर (हप्र)

चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय ढांड डडवाना में वीर बाल दिवस के अवसर पर प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा के मार्गदर्शन से महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। प्राचार्य डॉ. संगीता शर्मा ने कहा कि यह दिन गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों (चार पुत्रों) के सर्वोच्च बलिदानों का सम्मान करने और न्याय, धार्मिकता और अटूट साहस की उनकी विरासत को बनाए रखने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है। यह दिवस गुरु गोबिंद सिंह, माता गुजरी और साहिबजादों के मूल्यों का प्रतीक है, जिन्होंने उत्पीड़न के सामने अपनी बहादुरी दिखाई, जो हमारी संस्कृति और भारतीयता की रक्षा करने के संकल्प को दर्शाता हैं। उन्होंने कहा कि उनका बलिदान न केवल हमें सिखाता है कि कैसे साहस और सिद्धांतों से सबसे कठिन चुनौतियों पर भी विजय प्राप्त की जा सकती है बल्कि हमारे देश के युवाओं को उनके मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करने का अवसर भी प्रदान करता है। इस दिन को सार्थक और यादगार बनाए रखने के लिए ही महाविद्यालय प्रांगण में एनएसएस स्वयंसेविकाओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त गैर शैक्षणिक सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments