मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कलायत क्षेत्र में पेयजल किल्लत से लोग परेशान

कलायत 14 फरवरी (निस) कलायत में लोग पेयजल किल्लत से परेशान हैं। स्नान व सफाई कार्य तो दूर की बात पीने के लिए भी जन स्वास्थ्य विभाग से पानी उपलब्ध नहीं हो रहा। ऐसे में पेयजल संकट को लेकर हर...
सूखी पड़ी सिरसा ब्रांच नहर। -निस
Advertisement

कलायत 14 फरवरी (निस)

कलायत में लोग पेयजल किल्लत से परेशान हैं। स्नान व सफाई कार्य तो दूर की बात पीने के लिए भी जन स्वास्थ्य विभाग से पानी उपलब्ध नहीं हो रहा। ऐसे में पेयजल संकट को लेकर हर कोई परेशान है। पांच फरवरी को नहर में पानी छोड़े जाने की उम्मीद थी, लेकिन 1 सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी नहर में सप्लाई नहीं हुई। ऐसे में जन स्वास्थ्य विभाग ट्यूबवेल से घरों में पानी पहुंचाने का विफल प्रयास कर रहा है।

Advertisement

सरकारी विभागों में भी पानी की समस्या से हर कोई परेशान है। शहर में 16 वार्डों के घनी आबादी के शहर मेंं विभाग के पास नहरी पानी के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। कलायत जन स्वास्थ्य विभाग एसडीओ इंद्राज पंवार ने बताया कि सिरसा ब्रांच नहर में 5 फरवरी को सप्लाई की उम्मीद थी, लेकिन पानी नहीं आया। ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए पेयजल की सप्लाई दी जा रही है।

Advertisement
Show comments