जनता सिंचाई और पीने के पानी के लिए कर रही त्राहि-त्राहि : सेलवाल
उकलाना मंडी, 24 मई (निस)
विधायक नरेश सेलवाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी और अधिकारियों की मनमर्जी की घोर निंदा की। नरेश सेलवाल ने कहा कि कल रोहतक जिले की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक में सांसद चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे। अधिकारियों द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया और अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। इसी तरह कल हिसार में ग्रीवेंस मीटिंग में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विधायक चंद्र प्रकाश जांगड़ा के साथ गुंडागर्दी करने की कोशिश की। हरियाणा की जनता सिंचाई और पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है। हरियाणा के किसान पानी न मिलने के कारण कपास की बिजाई नहीं कर पाए। हरियाणा में ग्रामीणों को पीने का पानी तक नहीं मिल रहा। लोग पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं। बिजली के लंबे-लंबे कट लग रहे हैं। भाजपा सरकार में न ही पीने का पानी, न ही सिंचाई का पानी और न ही बिजली मिल पा रही है।