ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गोल्ड मेडल लेने वाले 26 डाॅक्टरों में से 23 छात्राएं

श्रीकृष्ण आयुष विवि का प्रथम दीक्षांत समारोह 18 को
Advertisement

पिपली (कुरुक्षेत्र), 16 अप्रैल (निस)

श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में 18 अप्रैल को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्य अतिथि आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा 26 स्नातक व स्नातकोत्तर चिकित्सकों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगे। इस समारोह की एक विशेष बात ये है कि गोल्ड मेडल पाने वाले 26 चिकित्सकों में से 23 छात्राएं हैं, यानी लगभग 88 फीसदी स्वर्ण पदक विजेता बेटियां होंगी। यह न केवल विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि बेटियों की शिक्षा और आत्मनिर्भरता का एक शानदार उदाहरण है।

Advertisement

आयुष विवि के कुलपति प्रोफेसर वैद्य करतार सिंह धीमान ने बेटियों की इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता होती है कि बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रही हैं। गोल्ड मेडल विजेताओं में 23 छात्राओं का होना यह सिद्ध करता है कि जब बेटियों को समान अवसर और समर्थन मिलता है, तो वे किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकती हैं। यह दीक्षांत समारोह न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि यह नारी सशक्तिकरण की प्रेरणा भी बनेगा।’

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और समग्र विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। ‘हमारा प्रयास है कि यहां से निकलने वाले छात्र और छात्राएं देश-विदेश में आयुष चिकित्सा और शोध के क्षेत्र में नया मानक स्थापित करें।’

Advertisement