
इन्द्री अनाज मंडी में बुधवार को गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का स्वागत करते विधायक रामकुमार कश्यप व अन्य। -निस
करनाल/इन्द्री, 24 मई (हप्र/निस)
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि केंद्र और राज्य में हमारी सरकार देश और प्रदेश के लिए जनहित की योजनाएं बना रही हैं। गृह मंत्री बुधवार को स्थानीय अनाज मंडी में आयोजित महर्षि कश्यप जयंती राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यतिथि पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने महर्षि कश्यप के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता हलका विधायक रामकुमार कश्यप ने की। गृह मंत्री ने कश्यप महासभा के प्रदेशाध्यक्ष समय सिंह व वीरभान द्वारा रखी गई मांगों पर कश्यप समाज की 2 धर्मशालाओं के लिए 11-11 लाख रुपये देने की घोषणा की। विज ने कहा कि विपक्ष असुर की भांति सरकार के कामों में अड़चन डालने का प्रयास करता है। हल्का विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि कश्यप समाज देश व प्रदेश की प्रगति में योगदान देता आया है। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि समाज व देश की चिंता करें और देश की खुशहाली के लिए मिलजुल कर रहें। घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि घरौंडा की आईटीआई का नाम महर्षि कश्यप के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव सीएम के पास भेज दिया गया है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें