एक पेड़, एक जिंदगी अभियान पर्यावरण संरक्षण की पहल : प्रो. सोमनाथ सचदेवा
‘एक पेड़ एक जिंदगी’ मुहिम एक पर्यावरणीय संरक्षण की पहल है जिसका उद्देश्य लोगों को पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित करना है। इस मुहिम के तहत, लोग एक पौधा लगाते हैं और उसकी देखभाल करते हैं, जिससे पर्यावरण को लाभ होता है और जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आता है। दुनिया को बदलना है, तो शुरुआत खुद से करनी होगी। एक पौधा या बीज अपने घर या आस-पड़ोस में जरूर लगाएं और एक पेड़ एक ज़िंदगी अभियान से जुड़कर पर्यावरण मित्र बने।
ये उद्गार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने शुक्रवार को ‘एक पेड़, एक जिंदगी’ अभियान के तहत् कुलपति निवास पर तुलसी के पौधे का बीज रोपित करते हुए व्यक्त किए।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण की पहल करते हुए एक वर्ष में 75 हजार पौधे विश्वविद्यालय व उससे संबंधित महाविद्यालयों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों द्वारा अपनी पढाई के दौरान लगाने का निर्णय लिया गया है। कुरुक्षेत्र विवि में दाखिला लेने वाला प्रत्येक छात्र पौधा लगाएगा। पौधे के संरक्षण एवं सुरक्षा की जिम्मेवारी छात्र की होगी।