डंपर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत
हरिद्वार हाईवे पर सनौली खुर्द गौशाला के पास बृहस्पतिवार सुबह डंपर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सनौली खुर्द के सरपंच संजय त्यागी ने बताया कि गांव के भोपाल रोजाना सुबह मंदिर में पूजा करने के लिये...
हरिद्वार हाईवे पर सनौली खुर्द गौशाला के पास बृहस्पतिवार सुबह डंपर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सनौली खुर्द के सरपंच संजय त्यागी ने बताया कि गांव के भोपाल रोजाना सुबह मंदिर में पूजा करने के लिये जाता था। बृहस्पतिवार सुबह भोपाल और अशोक व्यास सनौली गौशाला के पास ही मंदिर में पूजा अर्चना करने जा रहे थे। तभी सड़क पार करते समय तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति सड़क किनारे कच्चे में गिर गया और उसको मामूली चोट आई है। जबकि दूसरा व्यक्ति सड़क पर गिर गया और डंपर उसको कुचलते हुए गुजर गया। उसको गंभीर हालत में पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया पर डाक्टरों ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया लेकिन बाद में सनौली खुर्द थाना पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है। मृतक की पहचान गांव सनौली खुर्द के 42 वर्षीय भोपाल के रूप में हुई है। सनौली खुर्द थाना पुलिस ने मृतक भोपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

