मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नशे के 380 कैप्सूल समेत एक व्यक्ति गिरफ्तार

जगाधरी, 7 जनवरी (हप्र) बूड़िया क्षेत्र में नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नशे के 380 कैप्सूल बरामद किये हैं। हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उपपुलिस अधीक्षक (अंबाला) जगबीर सिंह ने बताया कि खुफिया ड्यूटी के संबंध में...
Advertisement

जगाधरी, 7 जनवरी (हप्र)

बूड़िया क्षेत्र में नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नशे के 380 कैप्सूल बरामद किये हैं। हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उपपुलिस अधीक्षक (अंबाला) जगबीर सिंह ने बताया कि खुफिया ड्यूटी के संबंध में हरियाणा एनसीबी यूनिट अम्बाला की एक टीम गुरुद्वारा बूड़िया पर मौजूद थी। सूचना मिली कि दयालगढ़ निवासी कादिर नशे के कैप्सूल बेचने का काम करता है। वह अपने गांव दयालगढ़ से गुरुद्वारा होते हुए बूडिया चुंगी की तरफ पैदल नशीले कैप्सूल बचने के लिए आएगा।

Advertisement

हरियाणा एनसीबी यूनिट अंबाला की टीम ने गुरुद्वारे के पास नाकाबंदी की और तलाशी लेने पर कदीर से नशे के 380 कैप्सूल बरामद किए। उसके खिलाफ थाना बूड़िया में मामला दर्ज किया गया।

Advertisement
Show comments