सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा पीजीआई रेफर
जगाधरी/छछरौली, 27 मई (हप्र/निस)
जगाधरी-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर गांव गुलाबगढ़ के पास ट्रैक्टर-ट्राॅली ने बाइक सवार दोस्तों को टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज जारी है। प्रतापनगर थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। गांव जैतपुर निवासी इकराम ने पुलिस को पुलिस शिकायत में बताया कि 25 मई को उसका भाई 31 वर्षीय अफजल अपने दोस्त लेदा खास निवासी राहुल के साथ बाइक पर बेगमपुर गया था। वहां से दोनों लौट रहे थे तो पांवटा साहिब हाईवे पर गांव गुलाबगढ़ के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राॅली के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर जा गिरे। आरोपित चालक ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने दोनों घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया। जहां अफजाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि राहुल को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।