हरियाणा दिवस पर युवाओं ने प्रतियोगिताओं में दिखाया अपना हुनर
चरखी दादरी में हरियाणा दिवस पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन जनता कालेज में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दादरी विधायक सुनील सतपाल सांगवान व बाढ़डा विधायक उमेद पातुवास पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपायुक्त डॉ. मुनीश नागपाल ने की।
इस दौरान पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, नृत्य और फोक सांग प्रतियोगिताएं भी करवाई गई और अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में हरियाणा की संस्कृति, विरासत और विकास को अपनी फसल कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि प्रदेश सरकार नई-नई जन कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। पेपरलेस स्टांप रजिस्ट्री ऑनलाइन शुरू की गई है। लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र महिलाओं के खाते में 2100 रुपए डालने शुरू हो गए हैं। पिछले 60 वर्ष में हरियाणा न केवल आत्मनिर्भर बना है बल्कि देश के सबसे विकसित प्रदेशों में से एक है। इस अवसर पर नप चेयरमैन बख्शीराम सैनी, जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर, एसडीएम बाढडा आशीष सांगवान, सीटीएम प्रीति रावत सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
