सफाई व्यवस्था और पार्कों के सौंदर्यीकरण का पायलट प्रोजेक्ट बनायें अफसर : अरोड़ा
विधायक व मेयर ने शहर के विकास को लेकर अधिकारियों से की बैठक
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व मेयर सुमन बहमनी ने नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद और भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा की उपस्थिति में नगर निगम, जन स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की बैठक ली। सफाई व्यवस्था, पानी निकासी, पार्कों के सौंदर्यीकरण, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, रिवर वाटर फ्रंट, हमीदा पार्क, निगम कार्यालय के नए भवन समेत विभिन्न परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्कों के सौंदर्यीकरण, सीवरेज व्यवस्था, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, पानी निकासी व शहर के विकास को लेकर पायलट प्रोजेक्ट बनाएं। निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने कहा कि व्यावसायिक क्षेत्रों में रात के समय सफाई होगी। निगम द्वारा जल्द ही नाइट स्वीपिंग का टेंडर लगाया जाएगा। करीब 3.83 करोड़ की लागत का यह टेंडर लगने से शहर के सभी बाजारों में सफाई व्यवस्था बेहतर होगी। पश्चिमी यमुना नहर किनारे जल्द रिवर वाटर फ्रंट व हमीदा पार्क परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा रेलवे लाइन के नीचे से निकलने वाली स्टॉर्म वाटर लाइन पर जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।
बैठक में विधायक अरोड़ा ने सबसे पहले सफाई व्यवस्था व डोर-टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था पर चर्चा की। निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने कहा कि डोर-टू डोर कचरा कलेक्शन का टेंडर 1 सिंतबर को अलॉट हो गया था। एजेंसी को कचरा कलेक्शन के लिए 173 वाहन लगाये गये हैं। रोजाना हर वार्ड के हर घर से कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। जल्द नाइट स्वीपिंग के लिए भी टेंडर अलॉट किया जाएगा। इससे शहर के मॉडल टाउन, रेलवे रोड, वर्कशॉप रोड, कैंप, जगाधरी समेत सभी बाजारों में रात के समय सफाई होगी। पब्लिक हेल्थ व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से विधायक अरोड़ा ने बाड़ी माजरा में तालाब व पश्चिमी यमुना नहर पर बने बाड़ी माजरा पुल के बारे चर्चा की। बाड़ी माजरा पुल पर 15 दिसंबर तक स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।
महाबीर प्रसाद ने कहा कि 22 पार्काें को दुरुस्त किया जा चुका है, बाकी की ग्रिल, घास कटिंग, फूलों के पौधे रोपित करते समेत अन्य कार्य किए जा रहे हैं। निगम के नये भवन की डीपीआर तैयार की जा चुकी है। आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए टेंडर अलॉट कर दिया गया है। जगाधरी में डॉग शेल्टर बनाया गया है। जहां कुत्तों की नसबंदी व रेबीज का टीकाकरण कर उपचार दिया जाएगा। निगम क्षेत्र में शादीपुर व गुलाब नगर में बने सेकेंडरी प्वाॅइंट खत्म कर वहां एमआरएफ सेंटर बनाए जाएंगे। जहां कचरे की छटाई कर कचरा निस्तारण प्लांट भेजा जाएगा। सफाई कार्य को बेहतर बनाने के लिए तीनों सीएसआई व सफाई निरीक्षकों को बीच बीच में कर्मचारियों की हाजिरी जांचने के निर्देश दिए गए।

