विकास कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : कंवलजीत कौर
जिला परिषद की 126वीं बैठक आयोजित
जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर ने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वह बृस्पतिवार को पंचायत भवन के सभागार में जिला परिषद की 126वीं बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि परिषद के पास करीब 15 करोड़ का बजट आया है, इसमें से करीब 12 करोड़ 66 लाख की स्टाम्प ड्यूटी प्राप्त हुई है और इससे ही संबंधित करीब 2 करोड़ 66 लाख रुपये की राशि पहले से ही जिला परिषद के पास है। बैठक में 2 करोड़ 14 लाख रुपये एसएफसी के कार्यों के लिए और 87 लाख रुपये एफएफसी के कार्यों के लिए सभी सदस्यों की सहमति से विकास कार्य करवाने के लिए मंजूर किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद के पास जो 16 करोड़ रुपये की राशि है, उसमें से 5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को भी मंजूर किया गया है। इन विकास कार्यों में गांवों में डस्टबीन, वाटर कूलर, वाटर टैंकर, स्वागत द्वार, स्वर्गधाम, नालों के लिए, गऊघाट शामिल हैं। चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। इस मौके पर जिला परिषद वाइस चेयरमैन डीपी चौधरी ने कहा कि जिला परिषद से सम्बन्धित जो भी विकास कार्य चल रहे हैं और जो विकास कार्य शुरू होने वाले हैं, उनकी सूचना अधिकारी समय सीमा के अंदर सदस्यों को दें। उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि अपने क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों की पूरी जानकारी रखें तथा मौके पर जाकर विकास कार्यों को भी चौक करें। इस मौके पर सीईओ शम्भू राठी, लेखा अधिकारी सत्यभूषण, डिप्टी सीईओ कृष्ण लाल, एक्सईएन मुनीष बब्बर मौजूद रहे।

