क्रेसंट पब्लिक स्कूल में मनाया राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस
क्रेसंट पब्लिक स्कूल में हरित भविष्य के लिए सतत जीवन थीम के साथ राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रार्थना सभा में पीहू व कृति के मंच संचालन में नव्या व माहिर के 'प्रदूषण की...
क्रेसंट पब्लिक स्कूल में हरित भविष्य के लिए सतत जीवन थीम के साथ राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रार्थना सभा में पीहू व कृति के मंच संचालन में नव्या व माहिर के 'प्रदूषण की समस्या एक दीमक की तरह है जो पर्यावरण को धीरे-धीरे खोखला बनाती जा रही है' से हुई। छात्रा सीरत ने आओ मिलकर कसम यें खाएं, प्रदूषण को हम दूर भगाएं। कविता का वाचन किया।
कक्षा चार के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर आधारित एक्ट के माध्यम से वायु, जल, ध्वनि तथा मिट्टी प्रदूषण से संबंधित मॉडल, चार्ट एवं उनके रोकथाम उपायों को आकर्षक रूप में प्रदर्शित किया गया। प्रधानाचार्या रितु सिंधु ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में कक्षा चार के विद्यार्थियों ने सभी से पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ एवं क्लीन-कैंपस ड्राइव’ जैसी प्रतिज्ञाएं करवाईं।

