प्रगति की राह पर अग्रणी होगा नरवाना : कृष्ण बेदी
नरवाना, 31 मई (निस)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने न्यू आजाद नगर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और कहा कि मौजूदा राज्य सरकार का मुख्य विजन मजदूर, किसान और युवा वर्ग का कल्याण है। आमजन को सभी सुविधाएं मिले और प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र का विकास हो, इसी कटिबद्धता के साथ सरकार कार्य कर रही है। विकास परियोजनाओं एवं जन कल्याणकारी नीतियों का नरवाना को भी एक समान फायदा मिलेगा और भविष्य में क्षेत्र प्रगति की राह पर अग्रणी बनेगा। कैबिनेट मंत्री बेदी ने कहा कि धनौरी ड्रेन तक 27 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने के बाद पूरा शहर की सीवरेज एवं जलभराव समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हो चुका है और इस पर 70 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा चमेला कॉलोनी में भी 11 करोड़ की लागत से सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त होगी। आजाद नगर युवाजन सेवा संगठन द्वारा रखी मांगों पर भी बेदी ने घोषणाओं की झड़ी लगाई। उन्होंने वार्ड-14 की सभी गलियों का भी कायाकल्प करने के लिए भी कहा। कार्यक्रम में बेदी का भव्य स्वागत किया गया। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने अधिकारियों की टीम के साथ किया नेशनल हाईवे तथा धन्ना भगत चौक का दौरा मौका मुआयना के दौरान सीवरेज एवं सफाई संबंधी समस्याओं पर कैबिनेट मंत्री ने लिया कड़ा संज्ञान लिया। कैबिनेट मंत्री बेदी ने हिसार रोड से पुराना बस स्टैंड का निरीक्षण किया और रोड़ पर नालों की सफाई न होने, चौराहों पर स्थापित लाइट्स सही तरीके से काम न करने, फुटपाथ पर लगी ग्रीलों की जर्जर हालात पर नाराजगी की जताई।