मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नरेश टिकैत देश की जनता से माफी मांगें : राजीव आर्य

कैथल (हप्र) : युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा राजीव आर्य ढांड ने कहा कि बीते दिनों पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं, जिसमें सिंधु जल समझौते को रद्द करने सहित भारत...
कैथल में युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष राजीव आर्य बातचीत करते हुए। -हप्र
Advertisement

कैथल (हप्र) :

युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा राजीव आर्य ढांड ने कहा कि बीते दिनों पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं, जिसमें सिंधु जल समझौते को रद्द करने सहित भारत से निकलकर पाकिस्तान की ओर जाने वाली 6 नदियों का पानी रोका गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय को भारतीय किसान यूनियन नेता नरेश टिकैत ने गलत बताया है, जिसकी भाकियू कड़े शब्दों में निंदा करती है। नरेश टिकैत का बयान किसी भी सूरत में देश हित में नहीं है और टिकैत को आपने बयान पर देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष राजीव आर्य ने कहा कि यदि टिकैत को पाकिस्तान से इतना प्रेम है तो वे परिवार सहित पाकिस्तान जाकर रहें। इस मौके पर उनके साथ कई किसान मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments